Mon. Oct 14th, 2024

ओली के कार्यशैली को असभ्य होने का आरोप लगाया प्रचण्ड ने



काठमांडू, भादव २३ – नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष प्रचण्ड ने प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली के कार्यशैली असभ्य होने का आरोप लगाया है । कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ओली ने प्रचण्ड के अभिव्यक्ति को असभ्य बताया था ।
विराटनगर विमानस्थल में सञ्चारकर्मी से बातचीत करते हुए प्रचण्ड ने प्रधानमन्त्री ओली के कार्यशैली को असभ्य बताया है ।
उन्होंने सञ्चारकर्मी को संबोधित करते हुए कहा कि क्या सभ्य और क्या असभ्य है,ये तो आपलोग भी सुन ही रहे हैं न । मैंने तो प्रतिनिधिसभा में ही कहा था इतना झूठ , बेइमानी अनैतिकता, छल के तरीके को अपनाया, प्रधानमंत्री ने और वो कहते हैं कि मेरी बातें असभ्य हैं । मैंने जो कहा उसमें अशिष्टता क्या थी ? क्या आपसे भी ज्यादा असभ्य है ?
उन्होंने कहा कि एमाले और कांग्रेस द्वारा सरकार बनाने के बाद माओवादी केन्द्र पार्टी निर्माण में जुटी है । ‘हम सरकार बनाने के लिए नहीं पार्टी बनाने में केन्द्रीत हैं । उन्होंने कहा ‘अभी माओवादी सरकार बनाने के खेल में नहीं लगेगी ।’
उन्होंने कहा कि ‘हम बहुत खुश हैं कि उन्होंने हमें पार्टी पुनःनिर्माण करने के लिए अच्छा अवसर दिया । हम अभी पार्टी बनाने में लगे हुए हैं । सरकार बनाने में हमारा ध्यान नहीं है ।’ उन्होंने कहा कि – ‘दो तिहाइ बहुमत है तो सरकार की जो इच्छा है वही न करें । मैंने तो इतना ही कहा है कि अहंकार नहीं करें और जनता के विरुद्ध नहीं जाएं । मैंने तो ये कही नहीं कहा कि नेपाल को बंगलादेश नहीं बनाए ।’

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: