नदी किनारे के जमीन को खाली कराने के आदेश के खिलाफ खड़े हुए एकीकृत समाजवादी
काठमांडू, भादव २३ – नेकपा (एकीकृत समाजवादी) ने निष्कर्ष निकाला है कि नदी किनार के जमीन खाली कराने के अदालत के निर्णय ने जनता के निजी सम्पत्ति पर संवैधानिक अधिकार का हनन किया है । यह धारणा उपत्यका के पार्टी के नेताओं से अध्यक्ष माधवकुमार नेपाल ने रखी है ।
पार्टी उपाध्यक्ष जगन्नाथ खतिवडा ने कहा कि जनता के पक्ष में खड़े होने और इसके लिए सभी तरह के संवाद कर जागरुकता कार्यक्रम करने की भी पहल की जाएं ।
पीडि़त जनता के साथ तत्काल अन्तरक्रिया करने और पार्टी की धारणा जनता तक पहुँचाने तक के लिए पार्टी के संबन्धित कमिटियों को निर्देशन भी दिया गया है । खतिवडा ने जानकारी दी है कि एकीकृत समाजवादी सोमवार को काठमांडू में बृहत् अन्तरक्रिया कार्यक्रम करने की तैयारी में है ।