प्रधानमंत्री ओली और कांग्रेस सभापति देउवा बीच मुलाकात
काठमांडू, भादव २३ – प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने नेपाली कांग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा को बालुवाटार बुलाया है ।
कोशी में मंत्रिपरिषद् विस्तार के बारे में चर्चा करने के लिए प्रधानमन्त्री ओली ने कांग्रेस सभापति देउवा को बालुवाटार बुलाया है । बालुवाटार स्रोत अनुसार ‘इस मुलाकात में केवल कोशी के ही बारे में बात नहीं होगी वरन और भी विषयों को लेकर बातचीत की जाएगी ।
कांग्रेस ने अपनी ओर से मंत्री बनने वालों की सूची मुख्यमन्त्री हिक्मत कार्की नहीं भेजा है । इस कारण कोशी में मन्त्रिपरिषद का विस्तार नहीं हो पाया है । कांग्रेस के भाग में चार मंत्री आए हैं । पार्टी के भीतर समूह से भागभण्डा नहीं मिलने के कारण कांग्रेस ने अभी तक सूची नहीं भेजी है । कोशी सरकार से माओवादी केन्द्र ११ सावन में बाहर हो गई थी ।
दोनों दलों के बीच इस मुलाकात में गृहमन्त्री रमेश लेखक को भी बुलाया गया ह्रै । गृहमन्त्री लेखक आज ही प्रधानमन्त्री ओली के साथ प्रहरी और शसस्त्र प्रहरी विधेयक के बारे में भी चर्चा करेंगे ।