सरकार देश में असमानता और गैर–समावेश को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है –आरजु राणा
काठमांडू, भादव २४ – परराष्ट्रमंत्री डॉ. आरजु राणा देउवा ने कहा है कि यह सरकार देश में असमानता और गैर–समावेश को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है । राजदूत नियुक्ति को लेकर उन्होंने इसे समावेशी बनाने की प्रतिवद्धता जताई है । सोमवार संसदीय सुनवाई समिति की बैठक में बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें भी लगता है कि यह उतना समावेशी और समानुपातिक नहीं है जितना होना चाहिए था ।
राणा ने प्रतिवद्धता जताते हुए कहा कि आने वाले दिनों में राजदूत सिफारिश करने के समय में इस बात पर ध्यान दिया जाएगा कि राजदूत नियुक्ति को लकेर समावेशी और समानुपातिकता को ध्यान में रखकर काम किया जाए । उन्होंने कहा कि – मुझे भी लगता है कि जितना राजदूत नियुक्ति को समावेशी होना चाहिए था, समानुपातिक होना चाहिए था उतना नहीं हो पाया है । उनका कहना कि ‘दलित और मुस्लिम राजदूत के लिए तलाश किए गए हैं । इसे आगामी दिनों में कैसे परिमार्जन किया जाए ? और महिला के नेतृत्व को लेकर भी कहा कि कुछ निर्णायक पदों में महिला का होना आवश्यक है । अभी तो हमारे पास दो महिला मंत्री हैं । मंत्री राणा ने यह भी कहा कि सरकार देश में असमानता और गैर–समावेश को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है ।