गोर्खा मीडिया में गलत ढंग से सहकारी का पैसा आया लेकिन इसमें मेरी कोई संलग्नता नहीं – रवि लामिछाने
काठमांडू, भादव २४ – राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) के सभापति रवि लामिछाने ने स्वीकार किया है कि गोर्खा मीडिया में गलत ढंग से सहकारी का पैसा आया । लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें मेरी कोई संलग्नता नहीं है ।
धनगढ़ी विमानस्थल में आज सञ्चारकर्मियों से बातचीत करते हुए लामिछाने ने कहा कि ‘गोर्खा मीडिया आदि संस्थाओं में सहकारी से गलत ढंग से पैसा आया है ।’
उन्होंने बताया कि इसमे उनकी कोई संलग्नता नहीं है । स्वयं गोर्खा मीडिया में होने के कारण ही किसी और के द्वारा किए गए बदमाशी की जिम्मेदारी उन्हें ही लेनी होगी । बदमाशी किसने की है ? ये पुलिस ने अनुसन्धान करके बता दिया है । इसमें मेरी कोई संलग्नता नहीं है ।
उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि संसद के जाँच समिति समस्या समाधान केन्द्रीत प्रतिवेदनल देगी । लाखों लोग सहकारी से पीडि़त हैं । उन्होंने कहा कि ‘मुझे आशा है, अब समाधान हो सकता है ।’