ऑस्ट्रेलिया के राजदूत के लिए कांग्रेस से चित्रलेखा के नाम की सिफारिश
काठमांडू, भादव २४ – नेपाली कांग्रेस ने केन्द्रीय सदस्य चित्रलेखा यादव को ऑस्ट्रेलिया के राजदूत बनाने की सिफारिश की है ।
सरकार ने कान्ता रिजाल को ऑस्ट्रेलिया के लिए राजदूत में सिफारिश की थी । लेकिन अब उनकी जगह पर यादव को भेजा जाएगा । रिजाल का इजरायल से अभी तक वापस नहीं आ सकने के कारण से परराष्ट्र मंत्रालय में शिकायत दर्ज की गई थी । शिकायत दर्ज के बाद ही उनका नाम राजदूत से वापस ले लिया गया ।
‘कांग्रेस ने पार्टी से चित्रलेखा यादव का नाम सिफारिश किया है ।’ परराष्ट्र स्रोत ने कहा कि ‘अब होने वाले मन्त्रिपरिषद् की बैठक में उनका नाम सिफारिश किया जाएगा ।’
यादव कांग्रेस के पूर्वकोषाध्यक्ष तथा पूर्वउपसभामुख के साथ ही शिक्षा मंत्री भी रह चुकी हैं ।