पिता और बेटी की कहानी पर फिल्म ‘रंगी’ बन रहे हैं सलोन
काठमांडू, ९ सितम्बर । अभिनेता सलोन बस्नेत फिल्म ‘रंगी’ बनाने जा रहे हैं । आज सोमबार एक टिजर फोष्टर सार्वजनिक करते हुए उन्होंने फिल्म निर्माण संबंधी जानकारी दी है । फिल्म सलोन बस्नेत फिल्मस् प्रा.लि. के ब्यानर में निर्माण होगा । ‘रंगी’ में पिता ओरु बेटी की कहानी होगी ।
कथा में पिता की भूमिका में सलोन खूद रहनेवाले हैं । बेटी की भूमिका के लिए अडिसन का आयोजन हो रहा है । फिल्म का छायांकन आश्वीन दूसरे हफ्ता से शुरु होनेवाला है । सुरेश न्यौपाने फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं । स्मरणीय है, निर्देशक न्यौपाने ने इससे पहले ‘छक्कपाञ्जा’, ‘ए मेरो हजुर २’, ‘यात्रा’, ‘म यस्तो पनि गीत गाउँछु’ आदि फिल्मों में मुख्य सहायक निर्देशक के रुप में काम किया है ।