Sun. Oct 13th, 2024

एक दशक के बाद पुनः सांगीतिक क्षेत्र में योगेश्वर अमात्य

काठमांडू, ९ सितम्बर । योगेश्वर अमात्य एक जमाने के चर्चित गायक हैं । लेकिन एक दशक से सांगीतिक क्षेत्र में उन्होंने नयां कुछ नहीं किया । उनकी आवाज में स्वरवद्ध ‘जब सन्ध्या हुन्छ,’ ‘लैजा चरी,’ ‘सिन्धुली गढी,’ ‘म मरे पनि मेरो देश,’ जैसे कई गीत लोकप्रिय हैं । वही गायक योगेश्वर अमात्य पुनः सांगीतिक दुनियां में प्रवेश कर रहे हैं ।
योगेश्वर अमात्य की आवाज में रेकर्डेट ‘कुनै दिन’ कुछ दिन पहले युट्युव में सार्वजनिक हुआ है । सरोज बास्तोला ने गीत लेखा है और ओमविक्रम विष्ट की संगीत है । वैसे तो यह गीत वि.सं. २०५१ साल में ही ओमविक्रम विष्ट ने अपनी आवाज में रेकर्ड किया था, लेकिन सार्वजनिक नहीं हो पाया था । उसी गीत को पुनः एरेन्ज कर योगेश्वर अमात्य ने अपनी आवाज में सार्वजनिक किया है ।
सार्वजनिक गीत की म्युजिक भिडियो में प्रवीण खतिवडा, करुणा श्रेष्ठ और विकास लामिछाने जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: