Fri. Oct 4th, 2024

बॉक्स अफिस से जुड़ने लिए १८ सिनेमा घरों को चलचित्र विकास बोर्ड का आग्रह

काठमांडू, ९ सितम्बर । चलचित्र विकास बोर्ड ने १८ सिनेमा घरों को एक पत्र लिखते हुए बॉक्स अफिस से जुड़ने के लिए आग्रह किया है । इतना ही नहीं बक्यौता रकम भुक्तान के लिए भी आग्रह किया है । बोर्ड अध्यक्ष दिनेशराज दाहाल (दिनेश डिसी) ने अपनी पत्र में कहा है कि सिनेमा घर अध्यावधिक लिए यह अंतिम अवसर हैं ।
लमजुङ स्थित अन्नपूर्ण चलचित्र मन्दिर, मलगंवा स्थित पुष्प टाकिज, विराटनगर स्थित विराट सिनेमा, धनकुटा स्थित सीबी सिनेमा, महेन्द्रनगर स्थित सेती महाकाली टाकिज, सिरहा स्थित बुद्ध सिनेमा, परासी स्थित म्याङ्गो प्लेजर, हेटौंडा स्थित नारायणी मल आचार्य प्लाजा, बुटवल स्थित ब्लुमुन इन्टरटेनमेन्ट, जनकपुर स्थित आशा चलचित्र मन्दिर, कैलली स्थित जोशी टाकिज, नुवाकोट स्थित जगदम्बा चलचित्र मन्दिर, हेटौंडा स्थित ओमेक्स चलचित्र मन्दिर, दाङ स्थित भीएफएक्स सिनेमाज् प्रालि, पोखरा स्थित हिमाज जादुज, विराटनगर स्थित हिमालय टाकिज, बुटवल स्थित द्वारिका उदय सिनेमा और वीरगञ्ज स्थित बजरंगी पिक्चर्स प्रालि को पत्र लिखकर चेतावनी दी गई है कि अगर इस चेतावनी को अनदेखा किया जाता है तो कानून अनुसार कारवही के लिए बोर्ड बाध्य है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: