नेपाल पत्रकार महासंघ अध्यक्ष विपुल पोखरेल ने दिया इस्तीफा
काठमांडू, भादव २४ – नेपाल पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष विपुल पोखरेल ने पद से इस्तीफा दे दिया है । उन्होंने सोमवार वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश विष्ट को इस्तीफा पत्र सौंप दिया है । उन्होंने विष्ट को ही कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी दे दी है ।
पत्रकार महासंघ के अधिवेशन दो बार नहीं हो पाया है । तीसरी बार तारीख तय कर ली गई है । तारीख तय होने के बाद भी कार्यतालिका नहीं लाया जा सका है ।
साथ ही उन्होंने अपने इस्तीफा पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया है कि सदस्यता विवाद का समाधान कर इसकी स्वीकार्यता स्थापित करने और प्रक्रियागत रूप में आगे बढ़ने के लिए बुलाई गई बैठक में कुछ पदाधिकारियों और सदस्यों के बैठक से बाहर चले जाने और उपस्थिति में हस्ताक्षर नहीं करने जैसी समस्याएं थी । ऐसी स्थिति में निर्वाचन नहीं कराया जा सकता है इसलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया ।