सत्तारुढ़ दल की बैठक –सरकार तथा संसद् के काम को और अधिक प्रभावकारी, सन्तुलित और व्यवस्थित बनाने की सहमति
काठमांडू, भादव २४ – प्रधानमन्त्री निवास बालुवाटार में सत्तारुढ़ दलों के शीर्ष नेताओं की आज शाम बैठक हुई । बैठक में कैसे सत्तारुढ़ दल सरकार तथा संसद् के समग्र काम को और अधिक प्रभावकारी, सन्तुलित और व्यवस्थित करेगी ? इन विषयों में सहमति हुई है । साथ ही सरकार के समग्र काम में सत्ता पक्ष कैसे एकीकृत रुप में प्रस्तुत होगी ? इस विषय पर भी बातचीत होने की जानकारी बैठक में सहभागी नेपाली कांग्रेस के प्रमुख सचेतक श्यामकुमार घिमिरे ने दी ।
उन्होंने यह भी बताया कि बैठक में कांग्रेस और नेकपा (एमाले) के बीच हुए सात बूँदे सहमति के विषय के आधार पर सरकार ने न्यूतनम साझा कार्यक्रम बनाने के लिए सहमति की है । बैठक में इस बात की भी चर्चा की गई कि संविधान संशोधन राष्ट्र की आवश्यकता है और इस आधार में सभी की स्वीकार्यता को बढ़ाने के लिए एक चर्चा शुरु की जाए ।
प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेकपा (माओवादी केन्द्र) ने संविधान संशोधन के विषय को भ्रमपूर्ण और अवान्छित रूप में प्रस्तुत किया गया है । इस विषय पर भी बैठक में चर्चा की गई ।
बैठक में जनता में व्याप्त निराशा को आशा में बदलने के उद्देश्य के साथ सरकार अपने काम को गति दें । इस विषय को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई । इसी तरह बैठक में यह भी चर्चा की गई कि सत्तारुढ़ दलों के बीच दलीय आधार में अलग मान्यता और धारणा के होते हुए भी सरकार और संसद् के काम में साझा धारणा के साथ प्रस्तुत होंगे ।
बैठक में प्रधानमन्त्री एवं एमाले के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली, कांग्रेस सभापति एवं पूर्वप्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा, जनता समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अशोककुमार राई, लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी अध्यक्ष महन्थ ठाकुर, नागरिक उन्मुुक्ति पार्टी अध्यक्ष रञ्जिता श्रेष्ठ, जनमत पार्टी के अब्दुल खान की सहभागिता थी ।