राष्ट्रीय नाटक महोत्सव २०८१ का आयोजन भादव ३० गते से
काठमांडू, भादव २५ – हरिप्रसाद कल्याणी रिमाल नाट्य संगीत प्रतिष्ठान ने राजधानी में राष्ट्रीय नाटक महोत्सव २०८१ का आयोजन करने जा रही है । अभिनेता, रंगकर्मी तथा रेडियो नेपाल के प्रथम गायक हरिप्रसाद रिमाल और सञ्चारकर्मी समेत रही उनकी पत्नी कल्याणी रिमाल के नाम में स्थापित प्रतिष्ठान यह महोत्सव करने जा रही है ।
पत्रकार सम्मेलन में प्रतिष्ठान के सदस्य सचिव एवं अभिनेता, रंगकर्मी सम्राट सापकोटा ने जानकारी दी कि स्व. हरिप्रसाद रिमाल के शतवार्षिकी के अवसर पर प्रतियोगितात्मक ‘राष्ट्रीय नाटक महोत्सव–२०८१’ का आयोजन किया जा रहा है । उनके अनुसार महोत्सव राजधानी के जमल स्थित राष्ट्रीय नाचघर में भादव ३० गते शुरु किया जाएगा । यह महोत्सव असोज २ को समाप्त होगा ।
प्रतिस्पर्धा के लिए आए नाटक में से ६ नाटक को प्रदर्शन की अनुमति दी गई है । उत्कृष्ट तीन नाटक को पुरस्कृत भी किया जाएगा ।
पहले पुरस्कार स्वरुप एक लाख, दूसरे पुरस्कार में ५० हजार और तीसरे पुरस्कार में २५ हजार रुपया, ट्रॉफी और सम्मानपत्र प्रदान किया जाएगा । उत्कृष्ट निर्देशक, अभिनेता और अभिनेत्री को १५ हजार रुपया पुरस्कार देने की व्यवस्था की गई है ।
उनके अनुसार कलाकर्मी और सञ्चारकर्मी प्रतिष्ठान द्वारा प्रदान किए जाने वाला सम्मान भी इसी कार्यक्रम में दिया जाएगा । इस बार २०७९ और २०८० साल दोनों को मिलाकर सम्मान दिया जाएगा । यह सम्मान आठ लोगों को प्रदान किया जाएगा । सम्मान की राशी ३१ और २१ हजार रुपये हैं ।