संविधान की रक्षा और कार्यान्वयन में जनता के निरन्तर साथ सहयोग की आवश्यकता है – प्रचण्ड
काठमांडू, भादव २५ – नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ने कहा है कि संविधान की रक्षा और कार्यान्वयन में जनता का साथ और सर्तकता आवश्यक है ।
नेकपा माओवादी केन्द्र मिचैया नगर समिति सिराहा में आज सुबह हुई कार्यकर्ता भेंटघाट कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनता के संघर्ष के बल में जारी हुए संविधान की रक्षा और कार्यान्वयन में निरंतर सर्तक रहना जनता का दायित्व है ।
उन्होंने सिरहा की जनता को धन्यवाद दिया कि २०७० साल के निर्वाचन में वहाँ की जनता ने उन्हें निर्वाचित कर सिराहा के जनप्रतिनिधि के रुप में चुना और संविधान निर्माण तथा कार्यान्वयन में योगदान देने का अवसर दिया । उन्होंने यह भी कहा कि अब संविधान की रक्षा और कार्यान्वयन में भी जनता के निरन्तर साथ सहयोग की आवश्यकता है ।
अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा कि पिछले कुछ समय से संविधान द्वारा स्थापित किउ गए जनता के अधिकार को कुण्ठित करने की चेष्टा हो रही है । इसलिए सभी जनता को सर्तक रहना चाहिए ।
इससे पहले आज सुबह ही अध्यक्ष प्रचण्ड ने सिराहा के गोलबजार में स्थानीय वासियों के साथ अन्तक्रिया किया ।