भ्रष्टाचारी और माफिया विरुद्ध देशव्यापी आन्दोलन करेंगे – प्रचण्ड
काठमांडू, भादव २५ – नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने कहा कि भ्रष्टाचार विरुद्ध कुछ काम करना शुरु ही किया था कि सरकार को ही गिरा दिया गया ।
प्रदेश स्तरीय बैठक के क्रम में सिराहा पहुँचे प्रचण्ड ने अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की । इस मुलाकात में उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी और भूमाफिया ने सरकार को गिरा दिया । उन्होंने कहा कि आपलोगों ने तो देखा ही है न कि मैंने भ्रष्टाचार विरुद्ध कुछ करना चाहा तो सरकार परिवर्तन का ही खेल खेला गया ।
उन्होंने कहा कि उन माफियाओं ने नेपाली कांग्रेस और नेकपा एमाले को अपना मानकर सरकार बनाई । अध्यक्ष प्रचण्ड ने यह भी कहा कि जनता के साथ में लेकर भ्रष्टाचारी और माफिया विरुद्ध देशव्यापी आन्दोलन करने की घोषणा की ।