इन्दिरा राना के विरुद्ध ‘महाभियोग लगाने की सत्तारूढ़ दल के तैयारी प्रति’ रास्वपा ने जताई आपत्ति
काठमांडू, भादव २५ – राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) ने उपसभामुख इन्दिरा राना के विरुद्ध ‘महाभियोग लगाने की सत्तारूढ़ दल के तैयारी प्रति’ अपनी आपत्ति जताई है ।
मंगलवार प्रतिनिधिसभा की बैठक में रास्वपा के प्रमुख सचेतक सन्तोष परियार आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल सलाह कर लोकतन्त्र को मारने का काम कर रही है ।
उन्होंने कहा कि “यह राज्य भी अब लोकतन्त्र पर आक्रमण कर रहा है । माननीय उपसभामुख के विरुद्ध महाभियोग लगाने जैसी बात राजनीतिक पार्टी बैठकर सलाह करना लोकतन्त्र के लिए कभी भी मान्य नहीं होगी ।
संवैधानिक परिषद् में बहुमत पहुँचाने के लिए ऐसा काम नहीं करने की उन्होंने चेतावनी भी दी । उन्होंने कहा कि इसके लिए रास्वपा हमेशा लड़ती रहेगी ।
उन्होंने कहा कि याद रखें एक वर्ष या दो वर्ष जीतेंगे । उसके बाद अपने द्वारा बनाए गए गढ्ढ़ें में खुद ही गिरेगें । क्या नेपाली लोकतंत्र इतना कमजोर है ? कि आप जो चाहे कर सकते हैं ।
संख्या और सत्ता शक्ति के नाम में आप राज्य चलाना चाहते हैं लेकिन याद रखें जनता की सार्वभौमसत्ता के आगे कोई भी नहीं टिक सकता है ।