मोहम्मद जयन्ती मुल समारोह समिति की बैठक
देशबन्धु यादव, नवलपरासी । १४९९वां मोहम्मद जयन्ती मुल समारोह समिति नवलपरासी का बैठक सरावल गांव पालिका के सभाहल में समपन्न हुआ।
नवलपरासी (पश्चिम)में संचालित मस्जिद और मदर#सा के मौलाना ,मौलबी , मदरसा के शिक्षक और विद्यार्थी को अनिवार्य सहभागिता होने की जानकारी दिया।
१४९९वां मोहम्मद जयन्ती एवं इस्लामिक नव वर्ष समारोह २०८१/ भाद्र ३१ गते के लिए मुल समारोह समिति के संयोजक हैदर अलि मोमिन के अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि हाजी अब्दुल रजक के मुख्य आतिथ्यता में बैठक सम्पन्न हुआ ।
ईश मौके पर सत्तार मियाँ , अमिरुल्लाह मिया , गयासुद्दीन अंसारी , बिरबल मियाँ और बद्रेआलम लगायत महानुभावों का उपस्थित रहा।