Mon. Oct 14th, 2024

गैरन्यायिक सड़क तथा नदी मापदण्ड पीडि़त संघर्ष समिति द्वारा एक संयुक्त मोर्चा का निर्माण



काठमांडू, भादव २७ – आज (गुरुवार) २०८१ भादव २७ गते गैरन्यायिक सड़क तथा नदी मापदण्ड पीडि़त संघर्ष समिति द्वारा आयोजित संयुक्त बैठक में विभिन्न संगठनों को मिलाकर एक संयुक्त मोर्चा का निर्माण किया गया ।
इस बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि भादव ३१ गते ४ः०० बजे कुपोन्डोल पुल के नजदीक एक विशाल आमसभा का आयोजन किया जाएगा । साथ ही असोज ३ गते माइतीघर मण्डला में सुबह १० बजे सभी लोग जमा होकर विशाल जनप्रदर्शन करेंगे । इसमें सभी की सहमति है और सहमति होने के बाद ही संयुक्त मोर्चा का गठन किया गया है । कार्यक्रम में राष्ट्रीय मुक्ति क्रान्ति के संयोजक तथा पूर्व उपप्रधानमन्त्री राजेन्द्र महतो की विशेष उपस्थिति रही ।

कार्यक्रम में –
१. गैरन्यायिक सड़क तथा नदी मापदण्ड पीडि़त संघर्ष समिति– सुमन सायमी
२. राष्ट्रीय मुक्ति क्रान्ति, काठमांडू उपत्यका( स्वनिग) विशेष ब्यूरो– रविन्द्र कुमार श्रेष्ठ
३. पहचानवादी मोर्चा – बुद्धराज स्याङ्तन
४. उपत्यकाव्यापी सड़क विस्तार पीडि़त संघर्ष समिति– बिद्या श्रेष्ठ
५. दलित के लिए दलित अभियान – उमेश सुनार
६. भ्रष्टाचार विरोधी अभियान – जुनतारा पुन मगर
७. यलः नेवा समाज – संजय शर्मा
८. सेभ नेपा भ्याली – राजाराम तण्डुकार
९. सहकारी पीडित संघर्ष समिति – कुशलव केसी की सहभागिता रही ।



यह भी पढें   आज का पंचांग: आज दिनांक 12 अक्टुबर 2024 शनिवार शुभसंवत् 2081

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: