नेपाल प्रहरी ने वीरगंज से एक बंग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । गुरुवार को नेपाली प्रहरी ने गुप्त सूचना के आधार पर वीरगंज के आर्यन होटल कमरा नंबर 202से एक बंग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है । पुलिस को पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मोहम्मद शहादत हुसैन(29) पिता का नाम अमीन शरीफ बताया हैं।वे बंग्लादेश के सिलेट होबीगंज के रहने वाले हैं। उसके पास पासपोर्ट ,भिसा सहित अन्य कोई कागजात नहीं मिला है। पुलिस हिरासत में रखकर अनुसंधान कर रही है। सूत्रों को माने तो नेपाल में भी बड़ी संख्या में बंग्लादेशी तथा रोहिंग्या मुसलमान अबैध रूप से रह रहे हैं।उनका संरक्षण एक विशेष वर्ग के लोग उन्हें हर तरह की मदद कर रहे हैं। नेपाल के शहर, गांवों में फेरीलगाकर,कचरा चुनकर,सिलाई कटाई के साथ मजदूरी कर रहे हैं।वे अपने को नेपाल अथवा भारत का रहने वाला बताता है। भाषा उर्दू, बंगाली बोलने से बंगाल का होगा।कोई शक नहीं करता है। नेपाल भारत की खुली सीमा पर एस.एस.वी.कड़ी चौकसी के बाद भी वे पगडंडी रास्ते से नेपाल प्रवेश कर जाते हैं। कई बंग्लादेशी तो अपना हुलिया हिन्दू की तरह बनाकर हिन्दू नाम रखकर रह रहे हैं।