कोशी प्रदेश सरकार में भूपेन्द्र राई के नेतृत्व में कांग्रेस सहभागी, शपथ कार्यक्रम आज ही
काठमांडू, भादव २८ – कोशी प्रदेश सरकार में नेपाली कांग्रेस आज से सहभागी हो रही है । आज
(शुक्रवार) की सुबह नौ बजे कांग्रेस के मंत्री शपथ लेंगे । कोशी सरकार में कांग्रेस का नेतृत्व प्रदेश महामंत्री रहे सांसद भुपेन्द्र राई करेंगे । कृष्णप्रसाद सिटौला समूह के नेता राई भौतिक पूर्वाधार मन्त्रालय संभालेंगे । ये जानकारी कांग्रेस नेताओं ने दी है ।
सांसद खगेनसिह हाङ्गाम उद्योग कृषि तथा सहकारी मंत्री , सदानन्द मण्डल पर्यटन, वन, वातावरण मंत्री बनेंगे । इसी तरह कांग्रेस की ओर से भूमि राजवंशी भौतिक पूर्वाधार राज्यमन्त्री बनेंगे । कोशी प्रदेश सरकार में शेखर कोइराला के पक्ष से अभी तक किसी का नाम नहीं दिया गया है । कोइराला पक्ष ने कम से कम दो मन्त्रालय की मांग की है लेकिन नाम नहीं दिया है ।