राजेंद्र महतो ने नई पार्टी की घोषणा
पूर्व मंत्री राजेंद्र महतो ने नई पार्टी की घोषणा की है. राष्ट्रीय मुक्ति क्रांति नेपाल का गठन महतो की अध्यक्षता में किया गया था।
लोसपा से अलग होने के बाद, महतो ने राष्ट्रीय मुक्ति क्रांति के नाम पर अभियान चलाया। अभियान की मंगलवार को शुरू हुई राष्ट्रीय समिति की बैठक में महतो की अध्यक्षता में पार्टी का पंजीकरण कराने का निर्णय लिया गया.
नेता केशव झा के मुताबिक, पार्टी के पदाधिकारी तय नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों और पार्टी की संरचना को अंतिम रूप देने के बाद पार्टी का पंजीकरण किया जाएगा. बैठक में अध्यक्ष महतो को चुनाव आयोग में पार्टी का रजिस्ट्रेशन कराने का पूरा अधिकार दे दिया गया है.
महतो के नेतृत्व वाली पार्टी में ऐसे नेता भी हैं जो उनके साथ लोसपा छोड़ गये थे. सुमन सामामी, बुद्धराज सयांगतान और अन्य नेता भी हैं.