सीके और उनकी पत्नी पहुँचे पुलिस कार्यालय
काठमांडू, असोज ३ – जनमत पार्टी के अध्यक्ष डा. चन्द्रकान्त राउत (सीके) और उनकी पत्नी सोनी सिन्धु रानी सुरक्षा की मांग करते हुए पुलिस कार्यालय पहुँचे । कुछ दिन पहले ही राउत ललितपुर स्थित पुलिस प्रभाग इमाडोल पहुँचे और बताया कि वो अपनी पत्नी से असुरक्षित हैं ।
अध्यक्ष राउत ने ललितपुर जिला अदालत में सम्बन्ध विच्छेद को लेकर मुद्दा भी दायर किया है । इसके बाद भी उनदोनों के बीच का विवाद कम नहीं हुआ है ।
ललितपुर पुलिस का कहना है कि कुछ दिन पहले अध्यक्ष राउत ने निवेदन दिया था कि वो अपनी पत्नी से असुरक्षित हैं । आज (गुरुवार) उनकी पत्नी सोनी भी प्रहरी में सुरक्षा मांगने के लिए पहुँची । ललितपुर पुलिस का कहना कि ‘डॉ. साब (सीके राउत) ने प्रहरी प्रभाग इमाडोल में ३ ४ दिन पहले ही यह निवेदन दिया था कि वो अपनी पत्नी से असुरक्षित हैं । इसी तरह उनकी पत्नी भी सातदोबाटो में सम्पर्क के लिए आई हैं । वैसे निवेदन तो दर्ता नहीं हुआ है लेकिन पुलिस कार्यालय में आई हैं । राउत की पत्नी भारतीय नागरिक हैं । उनके तीन बच्चें हैं । संबंध विच्छेद को लेकर कारण का खुलासा नहीं किया गया है । राउत ने मुद्दा में ‘अंश सम्बन्ध विच्छेद’ शीर्षक का उल्लेख किया है । पिछले समय में उनका लगाव अध्यात्म, योग तथा ध्यान में बढ़ गया है । उन्होंने ‘वैरागदेखि बचावसम्म’ पुस्तक भी लिखी है ।