दरबार मार्ग पर मेयर बालेन शाह के समर्थकों की पिटाई
काठमांडू. 19 सितम्बर
राजधानी के दरबार मार्ग पर काठमांडू महानगरपालिका के मेयर बालेन शाह के समर्थकों की पिटाई हुई है । बालेन के पक्ष में नारे लगाने वाले युवाओं की दूसरे समूह ने पिटाई की है । दरबारमार्ग पर गुरुवार शाम 4 बजे से शुरू हुए ‘नेशनल डे कॉन्सर्ट’ में युवक ने ‘बालेन बालेन!” का नारा लगाना शुरू किया इसी बात पर पिटाई हुइ है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पांच युवकों के समूह ने युवक की पिटाई की. हमलावरों की पहचान उजागर नहीं की गई है. बताया जाता है कि पिटाई के बाद युवक भाग गया।
संविधान दिवस के मौके पर नागरिक स्तर पर आयोजित कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में युवा राष्ट्रीय ध्वज के साथ जुटे हैं. आनंद कार्की, कुंती मोक्तान, देविका बंदना, सुगम पोखरेल, दीपक लिम्बु, प्रमोद खरेल, सुवानी मोक्तान, स्वप्न सुमन और अन्य संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे। शाम को होने वाले कॉन्सर्ट में प्रधानमंत्री केपी ओली भी हिस्सा लेंगे.