Sun. Oct 13th, 2024

जानकी मंदिर में एक दर्जन महिलाओं के आभूषण की चोरी


जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । विश्व के हिन्दूओं के आस्था का केंद्र जनकपुरधाम की जानकी मंदिर चोर उच्चके का अड्डा बनता जा रहा है। बुधवार को पूर्णिमा को लेकर जानकी मंदिर में काफी भीड़ थी। पूजा के दौरान चोर उचक्के ने एक दर्जन महिलाओं के आभूषण चोरी कर भीड़ का फायदा उठाकर चंपत हो गये। राजस्थान से आयी आराधना तथा किरण को चोरों ने गले से चेन छीन लिए। इसी तरह आधा दर्जन महिलाओं के कान के कनफूल चोरों ने निकालने में सफल रहा।कुछ महिलाओं के पर्श से रूपये निकालने में सफल रहा। पीड़ित महिला अपने आभूषण तथा नगद लूटने से वेवश और लाचार होकर रो रहे थे। जानकी मंदिर के भीतर आधा दर्जन पर्यटक प्रहरी तैनात हैं। जानकी मंदिर के भीतर ही पुलिस चौकी भी है। मंदिर में सी.सी.कैमरा भी लगा हैं।इसके बाद भी इस तरह की घटनाएं होना की तरह के सबाल पैदा करते हैं। कहीं जानकी मंदिर के काम करने वाले सेवादार का हाथ तो नहीं है। चोरी घटना जानकी मंदिर के लिए नयी बात नहीं है। इसी तरह नये जूते चप्पल पर भी चोर हाथ साफ कर रहे हैं।रोज एक दर्जन यात्री का जूता चप्पल चोर चोरी कर लेते हैं। जानकी चौकी के इंचार्ज का कहना है सीसी कैमरा को खंगाला जा रहा है।इस आधार पर चोरी को अंजाम देने वाले को बक्सा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: