अनेरास्ववियू (क्रान्तिकारी) का राष्ट्रीय सम्मेलन आज से
काठमांडू, असोज १० – नेपाल कम्यूनिष्ट पार्टी (माओवादी केन्द्र) निकट अखिल नेपाल राष्ट्रीय स्वतत्त विद्यार्थी यूनियन (क्रान्तिकारी) का २३ वां राष्ट्रीय सम्मेलन आज से काठमांडू में शुरु हो रहा है ।
क्रान्तिकारी के अध्यक्ष पञ्चा सिंह के अनुसार आज (गुरुवार) से नए नेतृत्व चयन सहित शैक्षिक मुद्दा में केन्द्रित रहकर चार दिन तक तक संचालन होने वाले इस सम्मेलन का नेकपा (माओवादी केन्द्र) के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ उद्घाटन करेंगे ।
सम्मेलन में दो हजार तीन सौ २३ प्रतिनिधि सहभागी है । सम्मेलन में ३३ पदाधिकारी सहित दो सौ ४३ लोगों को नए केन्द्रीय कमिटी का चयन किया जाएगा । नए नेतृत्व के लिए इसी असोज १३ गते मतदान होने की जानकारी अध्यक्ष सिंह ने दी है ।
अनेरास्ववियु (क्रान्तिकारी) के नए नेतृत्व के लिए वर्तमान उपाध्यक्ष पवन कार्की, मदन भुल, नरेश रेग्मी और महासचिव दिपेश पुन आकांक्षी के रूप में हैं ।