पति ने की पत्नी की गोली मारकर हत्या
काठमांडू, असोज १० – सर्लाही के दक्षिण पूर्वी क्षेत्र हरिपूर्वा में बीति रात एक व्यक्ति ने गोली प्रहार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी है ।
बुधवार की रात १ बजे हरिपूर्वा नगरपालिका–५, हरिपूर्वा निवासी उम्र लगभग २३ वर्षीया चित्रलेखा यादव को पति ने ही गोली मारकर हत्या कर दी है । अनुसंधान द्वारा पता चला है कि उन दोनों के बीच घरायसी विवाद थी जिसके कारण पति ने पत्नी की हत्या कर दी ।
जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि मृतक का पति वैदेशिक रोजगार में था और बीति रात घर आया । दोनों में लड़ाई हुई, पति ने गोली मार दी जिससे पत्नी की वही मृत्यु हो गई । घटना में संलग्न युवक ने लड़ाई के बीच में आए अपने पिता ५४ वर्षीया रामदिनेश यादव को भी गोली मारकर घायल कर दिया है ।