राजेश हमाल ८ साल के बाद फिर अभिनय यात्रा में ! ‘नरसिंहाः अवतार’ की शुभ मुहुर्त
काठमांडू, २७ सितम्बर । फिल्मी दुनियां में महानायक के नाम से परिचित राजेश हमाल पुनः फिल्मी दुनियां में आए हैं । चर्चा होती थी कि पुराने पीढ़ी के नायक हमाल अब अभिनय दुनियां से अलग हो रहे हैं । लेकिन ऐसी ही पृष्ठभूमि में उनको मुख्य भूमिका में रखकर ‘नरसिंहाः अवतार’ नामक फिल्म निर्माण किया जा रहा है । फिल्म का शुभ मुहुर्त भी किया गया है । फिल्म निर्माण के साथ साथ हमाल ८ साल के बाद पुनः फिल्मी दुनियाँ में प्रवेश किए हैं ।
एनफडीसी स्टुटियो बालाजु में आयोजित शुभ मुहुर्त कार्यक्रम में हमाल के अलावा राज कटुवाल, नीति शाह, सनिश भट्टराई, अर्जुन श्रेष्ठ जैसे कलाकार और प्रविधिक सहभागी थे । निर्माता तथा वितरक छविराज ओझा के अनुसार एक्सन तथा सोसल ड्रामा में फिल्म निर्माण होने जा रहा है । फिल्म को दिवाकर भट्टराई निर्देशन करने जा रहे हैं । निर्देशक भट्टराई ने कहा कि इस ८ वर्ष की अवधि में उन्होंने कई फिल्मों को ठुकराया है । लेकिन आज आकर निरसिंहाः अवतार के लिए वह राजी हो गए हैं । उनका यह भी कहना है कि हमाल को फिल्म खेलने के लिए तैयार करना बहुत मुश्कील हो गया था, तीन महिनों की प्रयास से वह राजी हो गए हैं ।
फिल्म की अभिनेत्री में नीति शाह को चयन किया गया है । बताया गया है कि आगामी फल्गुन महिना की शिवरात्रि को लक्षित कर प्रदर्शन मिति घोषणा होनेवाला है । फिल्म में राजेश हमाल, राज कटुवाल, नीति शाह, सरोज खनाल, सनिशा भट्टराई, दीपा शाही, प्रशान्त ताम्राकार, नीर शाह, रमेश चन्द सोडारी, प्रकाश कुँवर जैसे कलाकारों की अभिनय रहनेवाला है ।