Mon. Oct 14th, 2024



काठमांडू, असोज ११ – सोने की कीमत में लगातार उछाल आ रही है । आज एकबार फिर सोने की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है । नेपाल सोनाचाँदी व्यवसायी महासंघ के अनुसार शुक्रवार पुनः ५ सौ रुपये की बढ़ौत्तरी के साथ ही नया कीर्तिमान भी बना है । महासंघ के अनुसार सोना प्रतितोला १ लाख ६१ हजार २ सौ रुपये में कारोबार हुआ है । इससे पहले कल ही सोना १ लाख ६० हजार ७ सौ रुपये पर पहुँचा था और आज सुबह प्रतितोला १ लाख ६१ हजार २ सौ पहुँच गया है ।
आज चाँदी की कीमत स्थिर है । चाँदी पिछले तीन दिनों से १ हजार ९ सय ५५ रुपय में कारोबार कर रही है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: