अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिले प्रधानमंत्री ओली
काठमांडू, असोज ११ – संयुक्त राष्ट्रसंघ के ७९ वीं महासभा में भाग लेने के लिए अमेरिका पहुँचे प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की है । बाइडेन ने महासभा में भाग लेने के लिए आए मेहमानों के लिए एक स्वागत सामारोह का आयोजन किया । जहाँ ओली की मुलाकात जो बाइडेन से हुई ।
उन्होंने विभिन्न देश के सरकार तथा राष्ट्र प्रमुखों के साथ साइडलाइन मुलकात की है ।
प्रधानमंत्री केपी शर्मा आली ने संयुक्त राष्ट्रसंघ के ७९ वीं महासभा को भी सम्बोधित किया । अपने सम्बोधन के क्रम में ओली ने कहा कि शान्ति प्रक्रिया के साथ सम्बन्धित बाकी काम जल्द से जल्द पूरा करने के लिए नेपाल प्रतिबद्ध है ।