Sun. Oct 13th, 2024

बारिश के कारण २० जिला अति प्रभावित ! उच्च सतर्कता अपनाने के लिए आग्रह

काठमांडू, २७ सितम्बर । आज देश भरका मौसम प्रभावित है । देश के कई जिला बाढ़ और भूस्खलन के चपेट में है । जल तथा मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार २० जिला अति प्रभावित दिखाई दी है । प्रभावित जिला में रहनेवालों को उच्च सतर्ककता अपनाने के लिए भी विभान ने आग्रह किया है ।
आज एक बुलेटिन प्रकाशित करते हुए जल तथा मौसम विज्ञान विभाग अन्तर्गत की बाढ़ पूर्वानुमान महाशाखा ने कहा है कि मधेस प्रदेश की सभी जिल्ला, उसके अलवा उदयपुर, सिन्धुली, मकवानपुर, चितवन, नवलपरासी (बर्दघाट सुस्ता पूर्व), नवलपरासी (बर्दघाट सुस्ता पश्चिम), पाल्पा, रुपन्देही, कपिलवस्तु, तनहुँ, स्याङ्जा, पर्वत और उसके आसपास के जिल्ला होकर बहनेवाले अधिकांश नदियों में पानी की बहाव उच्च है । अन्य कई क्षेत्रों में भी आकस्मिक बाढ़ की सम्भावनाएं है । इसीलिए इस क्षेत्र में रहनेवालों को उच्च सतर्ककता अपनाने के लिए महाशाखा ने आग्रह किया है ।
इसीतरह पाँचथर, धनकुटा, भोजपुर, खोटाङ, ओखलढुंगा, इलाम, झापा, मोरङ, सुनसरी, काठमाडौँ, ललितपुर, भक्तपुर, काभ्रेपलाञ्चोक, दोलखा, रामेछाप, सिन्धुपाल्चोक, नुवाकोट, धादिङ, रसुवा, गोरखा, लमजुङ, कास्की, म्याग्दी, बाग्लुङ, प्युठान, गुल्मी, अर्घाखाँची, दाङ, बाँके, बर्दिया, कैलाली, कञ्चनपुर, सल्यान, सुर्खेत, दैलेख, अछाम, डोटी, डडेलधुरा जिलों के नदियों में भी पानी की बहाव उल्लेख्य है । इन क्षेत्रों में रहनेवालों को भी सतर्कता अपनाने के लिए महाशाखा ने आग्रह किया है ।
महाशाखा के अनुसार आगामी तीन दिन तक कोसी, नारायणी, कर्णाली और इसके सहायक नदियों में पानी की मात्र अधिक रहनेवाला है । इसीलिए उल्लेखित नदी क्षेत्र के आसपास रहनेवालों को तीन दिन तक सतर्क रहने के लिए कहा गया है । विशेषतः नारायणी, बागमती, तिनाउ, पूर्वी राप्ती, पश्चिम राप्ती, बबई और इसके सहायक नदियों में पानी की बहाब उच्च होनेवाला है । इस क्षेत्र आसपास रहनेवालों को उच्च सतर्कता अपनाने के लिए कहा गया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: