बाढ़ भूस्खलन अपडेट – ११० लोगों की मृत्यु, ६७ लापता
काठमांडू, असोज १३ – बाढ़ और भूस्खलन तथा डुबान के कारण अभी तक देश भर में ११० लोगों की मृत्यु हो चुकी है और ६७ लोग लापता हैं । लगभग १०१ लोग घायल हैं ।
गृह मन्त्रालय के प्रवक्ता ऋषिराम तिवारी के अनुसार ललितपुर में २०, धादिङ में १५, काठमांडू में १२, काभ्रे १०, मकवानपुर सात, सिन्धुपाल्चोक ६, सोलुखुम्बु ५, पाँचथर ५, भक्तपुर ५ लोगों की मृत्यु हुई है ।
इसी तरह, दोलखा में ३, सिन्धुली में दो २, धनकुटा २, महोत्तरी २, रामेछाप १, झापा १, उदयपुर १, इलाम १, सप्तरी१ और नुवाकोट में १ की मृत्यु होने की जानकारी प्राप्त हुई है ।
बाढ़ तथा भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र में लोगों की तलाश तथा उद्धार के लिए ९,९८३ सुरक्षाकर्मी परिचालन किया गया है । गृहमन्त्रालय के अनुसार अभी तक तीन हजार ३९ लोगों का उद्धार किया जा चुका है ।