Sun. Oct 13th, 2024

आज का मौसम – कोशी, वागमती और लुम्बिनी प्रदेश में हल्की या मध्यम बारिश की संभावना



काठमांडू, असोज १३ – अभी देशभर में मानसुनी वायु का प्रभाव है । भारत के उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में रहे न्यून चापीय प्रणाली का प्रभाव नेपाल में है । साथ ही, उत्तरपूर्वी अरब सागर से लेकर उत्तरपश्चिम बिहार तक फैले न्यून चापीय रेखा का भी प्रभाव होने की जानकारी जल तथा मौसम विज्ञान विभाग ने दी है ।
आज सुबह देशभर में आंशिक तथा साधारणतया बादल छाए रहेंगे । कोशी, वागमती और लुम्बिनी प्रदेश के एक–दो स्थानों अभी में हल्की बारिश हो रही है ।
विभाग के अनुसार आज दिन में देशभर आंशिक या साधारणतया बादल छाए रहेंगे । कोशी, वागमती और लुम्बिनी प्रदेश के कुछ स्थानों में तथा बाकी प्रदेश के एक–दो स्थानों में हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है ।
आज की रात देशभर में आंशिक या साधारणतया बादल छाए रहेंगे । विभाग ने जानकारी दी है कि कोशी प्रदेश के एक–दो स्थानों में हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: