कार्यवाहक प्रधानमंत्री प्रकाशमान सिंह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
काठमांडू, असोज १३ – कार्यवाहक प्रधानमंत्री प्रकाशमान सिंह ने सर्वदलीय बैठक का आह्वान किया है । आज दोपहर १ः०० बजे प्रधानमंत्री कार्यालय सिंहदरबार में सर्वदलीय बैठक बुलाने की जानकारी कार्यवाहक प्रधानमंत्री सिंह के निजी सचिवालय ने दी है ।
अविरल बारिश के बाद बाढ़, भूसखलन एवं विपद्, उद्धार, धनजन की क्षति और राहत के विषय में चर्चा करने के लिए सर्वदलीय बैठक का आह्वान किया गया हे ।
अविरल बारिश होने से आए बाढ़, भूस्खलन और डूबान के कारण देशभर जनजीवन प्रभावित हुआ है । कुछ जिलों में मानवीय क्षति भी हुई है । बहुत जगहों में सड़क, तथा पुल भी टूट गए हैं ।
प्राकृतिक विपद् के इस विषम परिस्थिति में सरकार नागरिक के सेवा में लगी है । यात्रा के क्रम में फंसे लोगों को उद्धार कर गन्तव्य तक पहुँचाने के प्रयास किए जा रहे हैं । कार्यवाहक प्रधानमन्त्री सिंह के सचिवालय ने जानकारी दी है कि इसके लिए गृहमंत्रालय के साथ समन्वय कर आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं ।
कार्यवाहक प्रधानमंत्री सिंह ने शनिवार गृहमंत्री रमेश लेखक, सुरक्षा अङ्ग के प्रमुखों , मुख्यसचिव, सचिव आदि से बात कर देशभर के विपद की अवस्था के बारे में जानकारी ली ।
राष्ट्रीय आपतकालिन कार्य सञ्चालन केन्द्र, विपद् जोखिम न्यूनीकरण तथा व्यवस्थापन प्राधिकरण आदि सभी के समन्वय द्वारा विपद् से प्रभावित व्यक्ति एवं परिवार की सेवा में सरकार के सभी अङ्ग पूर्ण रुप में परिचालन किए जाने की जानकारी सचिवालय ने दी है ।
इस विषम परिस्थिति में सुरक्षाकर्मी द्वारा उद्धार, खोज, राहत और पुनःस्थापना में परिचालित हुए लोग , कर्मचारी, सामाजिक सेवा कें क्षेत्र में क्रियाशील संघसंस्था, राजनीतिक दल, नागरिक समाज और स्थानीय वासियों द्वारा काम किए जा रहे हैं । उनके काम का उल्लेख करते हुए कार्यवाहक प्रधानमंत्री सिंह ने कहा कि – इस विषम परिस्थिति में विपद्मा में पड़कर मृत्यु होने वालों के प्रति नेपाल सरकार की ओर से हार्दिक श्रद्धाञ्जली व्यक्त करते हुए सभी को संयमित और एकताबद्ध हो पीडि़तों की सेवा में परिचालित होने का आह्वान किया है ।