नागढुंगा नजदीक झ्याप्ले नदी में तीन शव मिले
काठमांडू, असोज १३ – काठमांडू के नागढुंगा नजदीक झ्याप्ले नदी में भूस्खलन के कारण एक बस गिरी हुई अवस्था में मिली है । नागढुंगा के डीएसपी सूर्य सुवेदी के अनुसार गिरी हुई बस को निकालने का प्रयास किया जा रहा है । यही से तीन शव भी मिलें है । शव की पहचान नहीं हो पाई है । गोरखा से शुक्रवार की सुबह चली बस हो सकती है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है ।
शुक्रवार की सुबह ७ बजे गोरखा के लापुबेसी से काठमांडू के लिए चली ना ४ ख २२७० नम्बर की बस सम्पर्कविहीन होने की दरौदी यातायात प्रालि ने जानकारी दी है । समिति के अध्यक्ष नारायण खत्री के अनुसार रात १० बजे काठमांडू के नजदीक खानी नदी तक बस सम्पर्क में थी लेकिन उसके बाद से सम्पर्क से बाहर है ।
उक्त बस ही झ्याप्ले नदी में भूस्खलन के कारण गिर गई होगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है ।