प्रचण्ड ने की सर्वदलीय बैठक स्थगित
काठमांडू, असोज १३ – नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी लेकिन उनके सचिवालय ने कुछ ही देर पहले यह बैठक स्थगित करने की जानकारी दी है ।
अध्यक्ष प्रचण्ड ने अविरल वर्षा, बाढ़ और भूस्खलन के कारण से उत्पन्न परिस्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए आज सुबह ही सिंहदरबार स्थित कार्यालय में सर्वदलीय बैठक बुलाई थी ।
प्रचण्डका स्वकीय सचिव रमेश मल्ल ने कहा कि –‘नेपाल सरकार द्वारा जो पहल करना चाहिए वो नहीं कर पाए या उसमें भी बहुत ज्यादा राहत पहँुचाने के काम में देरी करने की अवस्था को देखते हुए प्रमुख प्रतिपक्षी दल के नेता की हैसियत से अध्यक्ष प्रचण्ड ने बीति रात को ही सर्वदलीय बैठक करने का आह्वान किया था लेकिन अब सरकार ने भी सर्वदलीय बैठक बुलाई है तो एक अलग से बैठक करने की आवश्यकता नहीं है । यही सोचकर उन्होंने इस बैठक को स्थगित कर दिया है ।
आज १ बजे कार्यवाहक प्रधानमन्त्री प्रकाशमान सिंह ने भी सर्वदलीय बैठक बुलाई है ।