मधेस सरकार बाढ़ पीडि़तों को एक लाख देगी
काठमांडू, असोज १६ – मधेश प्रदेश सरकार ने असोज ११ और १२ गते को आए बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों के परिवारों को एक लाख के दर से राहत देने का निर्णय किया है । मुख्यमन्त्री सतीश कुमार सिंह ने उक्त राहत के बारे में आज (बुधवार) घोषणा की है ।
मुख्यमंत्री सिंह ने बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित प्रदेशवासी को राहत उपलब्ध कराने के लिए एकद्वार (वन–डोर) प्रणाली अवलम्बन करने का निर्देश दिया है । उन्होंने ८ जिलों के प्रमुख जिला अधिकारी को निर्देश दिया है । उन्होंने स्थानीय स्तर पर सूखा एवं बाढ़ से प्रभावित बस्तियों में राहत एवं पुनर्वास कार्य को व्यवस्थित एवं प्रभावी बनाने का आग्रह किया है ।
मुख्यमन्त्री सिंह ने विपद् के इस समय में मधेश प्रदेश में खोज, उद्धार एवं तत्काल राहत कार्य के व्यवस्थापन में सक्रिय स्थानीय तह, सुरक्षा अधिकारी, सुरक्षाकर्मी के साथ अन्य को भी धन्यवाद दिया है ।
इससे पहले उन्होंने बाढ़ से प्रभावित गाँव बस्ती में पुनःस्थापना का काम करने के लिए स्थानीय तह और विभिन्न स्थानीय तह को कार्य क्षेत्र बनाकर काम करते आ रहे अन्तर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय गैरसरकारी संस्था से भी आग्रह किया ।
बाढ़ के कारण कृषि, सिंचाई, भौतिक पूर्वाधार के क्षेत्र में हुए क्षति के विषय में विवरण संकलन किया जा रहा है । इस बात की जानकारी देते हुए मुख्यमन्त्री सिंह ने कहा कि राहत तथा पुनःस्थापना कार्य में सहजीकरण करने के लिए प्रदेश के मन्त्रालय तथा संबंधित निकाय को भी निर्देश दिया है ।