Fri. Nov 8th, 2024

सभापति देउवा ने किया पार्टी के विपन्न उत्थान समन्वय विभाग में १० सदस्य नियुक्त



काठमांडू, कार्तिक १२ – नेपाली कांग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा ने पार्टी के विपन्न उत्थान समन्वय विभाग में १० सदस्यों को नियुक्त किया है । उन्होंने पार्टी के केन्द्रीय सदस्य डा. गोपाल सहित उक्त विभाग में विधान व्यवस्था अनुसार सोमवार को सदस्यों को नियुक्त किया गया है । ये जानकारी मुख्य सचिव कृष्णप्रसाद पौडेल ने दी है ।
विभाग में रामनारायण कठरिया महतो, रामदत्त जोशी (लेकुडा), हेमलाल पाण्डे, दीपकराज तिमिल्सिना, ठाकुरप्रसाद भुसाल, श्यामकुमार बुढा, उपेन्द्रराज सिग्देल, श्रवणराज मैनाली, सीतादेवी सापकोटा (फुयाल) तथा प्रह्लादकुमार कामत को नियुक्त किया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: