Wed. Mar 19th, 2025

समाज को संगठित होना आवश्यक -पूर्व गृहमंत्री भरत साह


जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । राजनीति क्षेत्र में बर्चस्व के लिए तेली समाज को आपसी भेदभाव छोड़कर एक प्लेटफार्म पर आना होगा। हम जब तक बंटे रहेंगे,हम किसी भी क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ सकते हैं। उपरोक्त बातें रविवार को जनकपुरधाम के रसिक बिहारी भगवान तेली कुट्टी में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि पद से बोलते हुए पूर्व गृह,वित्त तथा संचार मंत्री भरत साहने कहीं। उन्होंने कहा कि मधेश में यादव के बाद सबसे बड़ी आबादी हैं लेकिन यह आबादी की सघनता में कमी है। उन्होंने कहा कि समाज को गरीब बच्चे की पढ़ाई,दहेज उन्मूलन ,अंध विश्वास जैसे कुरीतियों के लिए अभियान चलाना होगा।इस अवसर पर जनकपुरधाम उद्योग बाणिज्य संघ में निर्वाचित उपाध्यक्ष लक्ष्मण साह, कोषाध्यक्ष परमेश्वर साह सहित अन्य को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। संतोष साह की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में संविधान सभा सदस्य तथा नेपाल सरकार के पूर्व राज्य मंत्री अरविंद साह, पूर्व जिविस धनुषा राम चरित्र साह, जगदीश साह,मनीष रमण साह,राम बाबू साह, राजू कुमार साह, प्रमोद कुमार साह, विनोद कुमार साह ,ई.शंभू साह, राधारमण साह,मनोज कुमार साह सहित कई लोगों ने विचार रखें।इस अवसर पर वृहत भंडारा भी आयोजित किया गया था।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com