Sun. Mar 23rd, 2025

नुवाकोट में चीनी भाषा और आइटी का कक्षा संचालन

काठमांडू,कार्तिक २४ – नुवाकोट के विदुर नगरपालिका–८ स्थित भैरूम माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त समय में चीनी भाषा और आइटी सम्बन्धी कक्षा सञ्चालन किया जा रहा है ।
यहाँ अध्ययनरत कक्षा ११ और १२ के विद्यार्थियों को चीनी भाषा और सूचना प्रविधि ९आइटी० संबंधी ज्ञान देने के उद्देश्य से कक्षा संचालन किया जा रहा है ।
चीनी दूतावास के आर्थिक तथा प्राविधिक सहयोग में ११ और १२ के विद्यार्थियों को लक्षित कर सुबह के समय में अतिरिक्त कक्षा संचालन किया जा रहा है । ये जानकारी जिला समन्वय समिति के उपप्रमुख दलबहादुर तामाङ ने दी । उन्होंने बताया कि समन्वय समिति कक्षा संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्थापन तथा सहजीकरण कर रही है ।
यहाँ पहली बार नमूना के रूप में चीनी दूतावास के सहयोग में भाषा और कम्प्यूटर शिक्षा को कक्षा संचालन में लाया गया है । दूतावास कार्यालय ने जानकारी दी है कि इस कार्यक्रम के सफल होने के बाद क्रमशः अन्य विद्यालयों में भी इसे विस्तार करने की योजना है ।
जिला समन्वय समिति के उपप्रमुख तामाङ ने कहा कि “नेपाली विद्यार्थी उच्च शिक्षा अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति में या शुल्क देकर चीन जा रहे हैं । इसलिए इस संबंधी प्रारम्भिक शिक्षा देना शुरु किया गया है । इससे विद्यार्थियों को भाषा और कम्यूटर अध्ययन संबंधी जानकारी देने के लिए ही यह कक्षा प्रभावकारी होगा । यह हमारा विश्वास है ।” ।
दूतावास ने जानकारी दी है कि चीन सरकार सान्दोङ फोरेन ट्रेड भोकेशनल कॉलेज द्वारा विश्व के एक सौ से ज्यादा देशों में भाषा ओर प्रविधि संबंधी कक्षा संचालन कर रही है । इसी क्रम में पहली बार नुवाकोट में कक्षा संचालन में लाया जा रहा है ।
कॉलेज द्वारा तैयार किए गए पाठ्यक्रम और उसी पाठ्यक्रम में आधारित कक्षा संचालन करने के लिए आवश्यक जनशक्ति भी उसी कॉलेज से आए है । विद्यार्थी को अतिरिक्त कक्षा सहित दिन का नाश्ता, आवश्यक शैक्षिक सामग्री भी निःशुल्क उपलब्ध किया जा रहा है ।
यहाँ कक्षा व्यवस्थापन तथा सहजीकरण ‘ओभरसिज ट्रेडिङ सेन्टर इन नेपाल’ नामक संस्था द्वारा हो रहा है । ये जानकारी विदुर–८ के वडाध्यक्ष कमल श्रेष्ठ ने दी है । अभी भाषा और प्रविधि कक्षा वडाभित्र के कक्षा ११ और १२ के विद्यार्थी को प्राथमिकता देकर संचालन किया है । रिक्त कोटा में मांग अनुसार अन्य युवा को भी सहभागी किया जाएगा । विद्यार्थी चयन, भर्ना तथा कक्षा व्यवस्थापन वडा कार्यालय द्वारा किया जा रहा है ।
इसी बीच, चीन सरकार के सहयोग में नुवाकोट के सात मंजिला दरबार पुनःनिर्माण किया जा रहा है । यहाँ की शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, शहरीकरण आदि क्षेत्र में चीनी दूतावास द्वारा सहयोग के विभिन्न कार्यक्रम संचालन किया जा रहा है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *