Thu. Mar 20th, 2025

रवि लामिछाने को १३ दिन और हिरासत में रखने की अनुमति

काठमांडू, कार्तिक २५ – राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी के सभापति रवि लामिछाने को १३ दिन और हिरासत में रखने की अनुमति दी गई है । जिला अदालत कास्की के न्यायाधीश नवराज दाहाल के इजलास में रविवार को जिला पुलिस कार्यालय कास्की ने रवि लामिछाने और १३ दिन हिरासत में रखने की अनुमति दी है ।
सहकारी धोखाधड़ी प्रकरण में अनुसन्धान के लिए कार्तिक गते को गिरफ्तार हुए लामिछाने पर सहकारी धोखाधड़ी के साथ ही संगठित अपराध और सम्पत्ति शुद्धीकरण मुद्दा में अनुसन्धान कर रही है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com