Wed. Mar 19th, 2025

आध्यात्मिक महोत्सव श्री मद्भागवत ज्ञान कथा यज्ञ के दूसरे दिन करीव ३२ लाख रुपैया संकलन

नेपालगञ्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । बाँके जिला की डुडुवा गाँवपालिका वार्ड नं.५ कीे सिधनिया घाट में  प्रस्तावित वैकुण्ठधाम सिधनिया घाट निर्माण के हेतु सहयोगार्थ नेपालगञ्ज में जारी रही बैकुण्ठधाम आध्यात्मिक महोत्सव की दूसरी  दिन के कथा वाचन तक भक्तजनों की उल्लेख्य सहभागिता  दिखाई पड रही है ।
नेपालगञ्ज उपमहानगरपालिका वार्ड नं.९ रामलीला मैदान में प्रस्तावित वैकुण्ठधाम सिधनियाघाट निर्माण हेतु सहयोगार्थ शुरु हुआ बैकुण्ठधाम आध्यात्मिक महोत्सव श्री मद्भागवत ज्ञान कथा यज्ञ में कार्तिक २४ गते शनिवार दूसरी में करीव ३२ लाख रुपैया आर्थिक संकलन हुआ है ।  बैकुण्ठधाम आध्यात्मिक महोत्सव श्री मद्भागवत ज्ञान कथा यज्ञ के वाचन शिरोमणी पं दीनबन्धु पोखरेल के प्रमुख वाचन में श्रीमदभागवत कथा वाचन प्रारम्भ हुआ है ।

वाचन शिरोमणी पं दीनबन्धु पोखरेल के प्रमुख वाचन में सञ्चालन हो रहा आध्यात्मिक महोत्सव की दूसरी दिन में ३२ लाख रुपैयाँ से अधिक आर्थिक संकलन हो चुका है बैकुण्ठधाम आध्यात्मिक महोत्सव आर्थिक संयोजक कृष्ण प्रसाद श्रेष्ठ ने जानकारी दी है ।

आर्थिक संयोजक कृष्ण प्रसाद श्रेष्ठ के अनुसार दूसरी दिन की कथा प्रवचन के बीच लम्बे समय से नर्सिङ पेश में आवद्ध रहें सिनियर नर्स कोहलपुर नगरपालिका वार्ड नं.११ की स्थानीय रम्भा शर्मा की ओर से अभी तक की रुकम १५ लाख ११ हजार रुपैयाँ वैकुण्ठधाम निर्माण के लिये प्रदान किया गया है ।  इसी तरह नेपालगञ्ज के पुराने चिकित्सक डा. केदारनाथ अग्रवाल की ओर से ५ लाख ५५ हजार ५ सौ ५५ रुपैयाँ, नेपालगञ्ज उपमहानगरपालिका वार्ड नं.१ की समाजसेवी लक्ष्मी खड्का कार्की की ओर से ५ लाख १ हजार १ सौ १ रुपैयाँ वैकुण्ठधाम निर्माण करने के लिये प्रदान किया गया है ।

यह भी पढें   भारत के दुश्मन चुन-चुन कर मारे जा रहे है, पाकिस्तान में “अज्ञात” का ख़ौफ़ : मुरली मनोहर तिवारी (सीपू)

अइसे ही वैकुण्ठधाम आध्यात्मिक महोत्सव में दाङ जिला के घोराही निवासी डा. किर्तीपाल सुवेदी की ओर से २ लाख २२ हजार २ सौ २२ रुपैयाँ प्रदान किया गया है, कोहलपुर नगरपालिका वार्ड नं.१४ के पेट्रोलियम व्यवसायी टि.पी न्यौपाने की ओर से १ लाख ५१ हजार १ सौ ५१ रुपैयाँ प्रदान किया गया है, नेपालगञ्ज नगरपालिका वार्ड नं.१८ के राजनीतिकर्मी तथा व्यवसायी गोपाल प्रसाद अधिकारी की ओर से १ लाख ११ हजार १ सौ ११ रुपैयाँ प्रदान किया गया है, नेपालगञ्ज नगरपालिका वार्ड नं.१२ के उद्यमी सञ्जिव बस्नेत की ओर से १ लाख १ हजार रुपैयाँ प्रदान किया गया है आर्थिक संयोजक कृष्ण प्रसाद श्रेष्ठ ने जानकारी कराया है । 

यह भी पढें   नेपालगंज में लायंस क्लब के आयोजन में 93 लोगों ने रक्तदान किया

दूसरी दिन की महोत्सव में खजुरा गाँवपालिका वार्ड नंं.४ के उद्यमी उत्तमराज घिमिरे की ओर से ५१ हजार रुपैयाँ प्रदान किया गया है, नेपालगञ्ज उप महानगरपालिका वार्ड नं.२ के दयाराम पाण्डे की ओर से ३१ हजार ५ सौ ५० रुपैयाँ और र नेपालगञ्ज उपमहानगपरपालिका वार्ड नं.२ के नारायष्ण प्रसाद पाण्डे की ओर से ३१ हजार ५सौ ५१ रुपैयाँ प्रदान किया गया है ।

डुडुवा गाँवपालिका वार्ड नं.५ कीे सिधनिया घाट में दाहसँस्कार करने की घाट सहित की संरचना निर्माण करने की उद्देश्य की साथ आध्यात्मिक महोत्सव शुरु हुआ है । वह आध्यात्मिक महोत्सव कात्तिक ३० गते तक सञ्चालन होगी । महोत्सव सञ्चालन की क्रम में हरेक दिन दाताओं से प्राप्त हुआ दान की रकम सार्वजनिक किया जा रहा है मुल समिति के कोषाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद श्रेष्ठ ने बताया । वैकुण्ठधाम निर्माण के लिये दान करना चाहने महानुभावओं के लिये महोत्सवस्थल में क्युआर, नगदी रसीद और बैंक खाता उपलब्ध कराया गया है ।

महोत्सव अवधि क हरेक दिन सुबह ५ बजे से ६ः३० बजे तक योगा, ८ बजे से १० बजे तक पूजाअर्चना और पाठपारायण, ११ बजे से झाँकी सहित की सङ्गीतमय भागवत कथा प्रवचन, उसके बाद तुरुन्त आरती और पुष्पाञ्जली, ७ः१५ से ९ बजे तक भजन कीर्तन सहित की श्रीमद्भागवत महात्म्य वाचन होती है मुल समिति के संयोजक डा. सुरेश कुमार कानौडिया ने जानकारी कराया ।

यह भी पढें   अभियन्ता कालीबाबा ने किया दाबा– देश में जल्द ही राजशाही बहाल हो सकती है

 

महोत्सव में इच्छुक श्रद्धालु भक्तजन से ब्रतबन्ध, लाखबत्ती प्रज्ज्वलन, तुलादान, भूमिदान, गौदान, चौरासीपूजा करना चाहने वालों ने पूजा भी कर सकते है वो व्यवस्था मिलाया गया है मुल समिति के महासचिव श्रीराम सिग्देल ने बताया ।

महोत्सव से संकलन हुआ रकम से बाँके जिला की डुडुवा  गाँवपालिका वार्ड नं.५ सिधनियाघाट में आधुनिक सुबिधासम्पन्न दाहसंस्कार स्थल (वैकुण्ठधाम) निर्माण किया जाएगा आयोजक की लक्ष्य रही है । धाम को स्तरउन्नती करते हुये विद्युतिय दाहसंस्कार समेत निर्माण करने की योजना रही है संयोजक डा. सुरेश कुमार कानौडिया ने बताया । शिरोमणी पं दीनबन्धु पोखरेल प्रवचन के बीच में उन के संगीत मण्डली की ओर विभिन्न आलङ्कारिक नाट्य प्रदर्शन भी किया गया था ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com