बागलुङ वैन दुर्घटना– सभी मृतकों की पहचान

काठमांडू, कार्तिक २६ – बागलुङ के जैमिनी ७ हर्देवा में पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई । इस दुर्घटना में पाँच लोगों की मृत्यु हो गई है । पुलिस ने जानकारी दी है कि इन पाँचों की पहचान हो गई है । जिला पुलिस कार्यालय के सूचना अधिकारी प्रहरी निरीक्षक केशव थापा के अनुसार मृत्यु होने वालों में जीप का चालक बागलुङ जैमिनी–८ छिस्ती केवइ के ३८ वर्षीय महेन्द्र पुन, उसी जगह के २० वर्षीया रश्मी श्रीष, ५० वर्षीया नन्दकली पुन, १७ वर्षीय निरज श्रीष और ७५ वर्षीय कुलप्रसाद श्रीष हैं ।
जैमिनी नगरपालिका–८ छिस्ती से सदरमुकाम बागलुङ बाजार आ रही ग २ च ९२४७ नम्बर का पिकअप वैन आज सुबह ही दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी ।
वैन में सवार ६ लोगों में से पाँच की मृत्यु हो गई है और एक घायल अवस्था में है । ४५ वर्षीय गङ्गाबहादुर श्रीष घायल है । उनका उद्धार उन्हें उपचार के ललिए धौलागिरि अस्पताल ले जाया गया है । शरीर के विभिन्न भाग में चोट लगी है ।
वैन सड़क से लगभग बाट ४ सौ मिटर नीचे गिरी है ।