आज से भैरहवा विमानस्थल के लिए कतार एयरवेज की दैनिक उड़ान शुरु

काठमांडू, कार्तिक २७ – कतार एयरवेज आज से दोहा से भैरहवा स्थित गौतमबुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल के लिए दैनिक उड़ान शुरु कर रही है ।
गौतमबुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल के महाप्रबन्धक प्रतापबाबु तिवारी के अनुसार कतार ने दैनिक एक उड़ान दोहा–भैरहवा–काठमांडू रुट में संचालित करने की अनुमति ली है ।
दोहा से २ः४५ बजे आने वाले जहाज फिर काठमांडू के लिए प्रस्थान करेगा कतार को काठमांडू से दैनिक ३ उड़ानों की अनुमति दी गई है ।
कतार एयरवेज दैनिक दो उड़ान काठमांडू और एक भैरहवा से करेगी । विमान स्थल की मरम्मत से पहले ही कतार काठमांडू से दैनिक चार उड़ान भरती आई थी ।
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के सूचना अधिकारी ज्ञानेन्द्र भूल ने बताया कि कतार एयरवेज ने गौतमबुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय विमान स्थल में दैनिक उड़ान करना सांकेतिक रुप में बहुत बड़ी उपलब्धि है ।