नेपाल पहली बार अंडर-19 महिला विश्व कप के लिए चयनित

नेपाल ने अगले साल मलेशिया में होने वाले आईसीसी अंडर-19 टी-20 महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। नेपाल ने बुधवार को निर्णायक मुकाबले में यूएई को 8 विकेट से हराकर पहली बार अंडर-19 महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया।
नेपाल ने यूएई द्वारा दिए गए 84 रनों के लक्ष्य को 14 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया. नेपाल की ओर से ओपनर सना प्रवीण ने नाबाद रहते हुए 35 रन बनाए. इसी तरह कप्तान पूजा महतो ने 18 गेंदों में 21 रनों का योगदान दिया. साबित्री धामी ने 12 रन बनाए.
टॉस जीतकर यूएई ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए। यूएई के लिए कप्तान समायरा धरणीधरका ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। इसी तरह, रिनिथा रंजीत ने 20 रन बनाए, जबकि ओपनर लावण्या केनी और इंदुजा नंदकुमार ने 10-10 रन बनाए।
नेपाल के लिए करिश्मा गुरुंग ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए. उन्होंने एक ओवर में कप्तान धरणीधरका समेत 3 खिलाड़ियों को आउट किया. नेपाल की रिया शर्मा और सीमा केसी ने 2-2 विकेट लिए जबकि रचना कुमारी चौधरी ने 1 विकेट लिया।