Wed. Dec 4th, 2024

सोने की कीमत में भारी गिरावट

काठमांडू, मंसिर १० – नेपाली बाजार में आज सोने की कीमत में भारी गिरावट आई है । सोने के आयात पर २० प्रतिशत सीमा शुल्क को आधा कर १० प्रतिशत करने के सरकार के फैसले से सोने की कीमत में भारी गिरावट आई है । आज एक ही दिन में सोने की कीमत में तोला में १५ हजार ९०० रुपये की गिरावट आई है । ये जानकारी नेपाल सुनचाँदी व्यवसायी महासंघ ने दी है । महासंघ के अनुसार आज सोना का कारोबार तोला में एक लाख ५१ हजार ३०० रुपये में हो रहा है  । रविवार को सोना तोला में एक लाख ६७ हजार २०० रुपये में कारोबार हुआ था ।
इसी तरह चाँदी की कीमत में भी कमी आई है । चाँदी तोला में ११५ रुपये की कमी आई है । चाँदी प्रतितोला एक हजार ८४५ रुपये में कारोबार होने की जानकारी महासंघ ने दी है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: