Wed. Dec 4th, 2024

लुम्बिनी बौद्ध विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में भाग लेंगे प्रधानमंत्री ओली

काठमांडू, मंसिर १४ – प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली लुम्बिनी बौद्ध विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में भाग लेने के लिए आज रुपन्देही जा रहे हैं । विश्वविद्यालय के २० वें वार्षिकोत्सव तथा दिक्षान्त समारोह में सहभागी होने के लिए कुलपति समेत रहे ओली लुम्बिनी जाने वाले हंै । प्रधानमंत्री ओली के साथ ही उपप्रधानमंत्री प्रकाशमान सिंह और विष्णुप्रसाद पौडेल भी समारोह में सहभागी होंगे ।
विश्वविद्यालय से आज विभिन्न तह में अध्ययन पूरा करने वाले एक विदेशी सहित २ सौ ८९ विद्यार्थी दीक्षित होने जा रहे हैं । विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्राडा सुवर्णलाल बज्राचार्य ने जानकारी दी ।
बज्राचार्य के अनुसार स्नाकोत्तर तह के १८६, स्नातक के ८८, विद्यावारिधि पूरा करने वाले सात और पीजीडी के आठ विद्यार्थी दीक्षित होंगे । स्नाकोत्तर तह उतीर्ण करने वाले एक बेलायती नागरिक भी आज ही दीक्षित होंगे ।
विश्वविद्यालय में अभी ६८ विदेशी सहित २ हजार ३ सौ विद्यार्थी अध्ययनरत हैं । विश्वविद्यालय की स्थापना २००४ में हुई थी ।

यह भी पढें   प्रधानमंत्री ओली आज से चीन की औपचारिक भ्रमण में

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: