यू–१९ एशिया कप क्रिकेट आज से शुरु
काठमांडू, मंसिर १४ – शुक्रवार युएई के शारजहा क्रिकेट स्टेडिय में यू–१९ एशिया कप का उद्घाटन खेल शुरु हो रहा है । इस प्रतियोगिता में कुल आठ देश हैं और प्रतियोगिता में नेपाल समूह बी में है । नेपाल के साथ समूह में अफगानिस्तान, बंगलादेश और श्रीलंका है । समूह ए में भारत, पाकिस्तान, जापान और आयोजक युएई है ।
प्रतियोगिता के उद्घाटन खेल नेपाल और श्रीलंका के बीच होगा । खेल अब से कुछ ही देर बाद शुरु होगा ।
प्रतियोगिता खेलने के लिए नेपाली टोली बुधवार को ही युएई पहुँच चुकी है । एशिया कप की तैयारी स्वरूप नेपाल भारत के कर्नाटका में यू–१९ पाँच खेल सीरीज खेल चुकी थी । त्रिवि मैदान में हुए इस खेल में नेपाल ने ३–२ से सीरीज जीता था ।
नेपाल के यू–१९ टीम के मुख्य प्रशिक्षक में शक्ति गौचन हैं । वें पहली बार नेपाली राष्ट्रीय टीम के मुख्य प्रशिक्षक बने हैं । नेपाली टीम में कप्तान हेमन्त धामी के साथ ही अर्जुन कुमाल, आकाश त्रिपाठी, उत्तम रंगु थापामगर, मयन यादव, नरेन साउद, युनिसविक्रम सिंह ठकुरी, नरेन भट्ट, सन्तोष यादव, युवराज खत्री, रोशन विश्वकर्मा, विपिनकुमार महतो, राजेश यादव, दयानन्द मण्डल, अपराजित पौडेल, अभिषेक तिवारी,दिलसाद अली और रन्जित कुमार हैं ।
एशिया कप में नेपाल मंसिर १४ में श्रीलंका के साथ खेलने के बाद दूसरा खेल मंसिर १६ में बंगलादेश के साथ और तीसरा खेल मंसिर १८ में अफगानिस्तान के साथ खेलेगा । समूह के शीर्ष दो टीम सेमिफाइनल में स्थान बनाएंगे । सेमिफाइनल खेल मंसिर २१ और फाइनल २३ गते को होगा ।