सरकारी वकिल के कार्यालय काठमांडू में लामिछाने का बयान शुरु
काठमांडू, मंसिर १४ – सरकारी वकिल के कार्यालय काठमांडू में सहकारी धोखाधड़ी प्रकरण में गिरफ्तार राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी के सभापति रवि लामिछाने का बयान शुरु किया है । उन्हें गुरुवार को पोखरा से काठमांडू लाया गया था ।
पुलिस बयान के लिए उन्हें आज सरकारी वकिल के कार्यालय लाया गया है । लामिछाने विरुद्ध काठमांडू के स्वर्णलक्ष्मी सहकारी के बचत गबन करने अभियोग में काठमांडू जिला अदालत ने गिरफ्तार पुर्जी जारी किया था । उसी कारण उन्हें काठमांडू लाया गया है ।
लामिछाने के विरुद्ध पुलिस ने सहकारी धोखाधड़ी, संगठित अपराध, सम्पत्ति शुद्धीकरण और कुछ अन्य मुद्दें में अनुसन्धान कर रही है । २ कात्तिक को काठमांडू स्थित पार्टी केन्द्रीय कार्यालय से गिरफ्तार लामिछाने पर पोखरा, बुटवल, चितवन और काठमांडू के चार सहकारी के बचत धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस अनुसन्धान कर रही है ।