प्रधानमंत्री पहुँचे लुम्बिनी
काठमांडू, मंसिर १४ – लुम्बिनी बौद्ध विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में भाग लेने के लिए प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली लुम्बिनी पहुँच चुके हैं । मुख्यमन्त्री चेतनारायण आचार्यले ने प्रधानमन्त्री का भैरहवा स्थित गौतमबुद्ध विमानस्थल में स्वागत किया । प्रधानमंत्री ओली और अर्थमन्त्री विष्णु पौडेल लुम्बिनी बौद्ध विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षान्त समारोह में सहभागी होने के लिए लुम्बिनी पहुँचे हैं । कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सहित उपप्रधान तथा अर्थमन्त्री विष्णु पौडेल, शिक्षामन्त्री विद्या भट्टराई भी सहभागी हो रही हैं । विश्वविद्यालय में आज २८९ विद्यार्थी दीक्षित हो रहे हैं ।