जनकपुरधाम में सौन्दर्यीकरण शुरू : अवसर विवाहपंचमी
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । 1दिसंबर को जनकपुरधाम में सप्ताह व्यापी विवाह पंचमी महोत्सव शुरू हो रहा है। इसलिए जनकपुरधाम में इसकी तैयारी जोरों पर है। पांच साल के बाद अयोध्याधाम से बारात आ रही है। इसलिए इस बार विवाह पंचमी की तैयारी और तीव्र गति से हो रहा है। जनकपुरधाम उप महानगरपालिका के मेयर जनकपुरधाम की सफाई के लिए बिशेष रुप से सक्रिय हैं। नगर की सफाई के साथ जानकी मंदिर,बारहवीघा सहित अन्य मठ मंदिरों में सफाई की जा रही है। सफाई की मोनेटरिंग मेयर मनोज कुमार साह स्वयं कर रहे हैं। बाराती को आगवन को लेकर मिथिला पेंटिंग के ख्याति प्राप्त कलाकार सुनैना ठाकुर जानकी मंदिर के चहारदीवारी पर मिथिला पेंटिंग बना रही है।इधर जानकी मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। 1दिसंबर को नगर दर्शन, 2दिसंबर को फूलवारी लीला, 3दिसंबर को धनुष यज्ञ 4दिसंवर को तिलकोत्सव, 5दिसंबर को मटकोर तथा 6दिसंबर को सीता राम विवाह उत्सव तथा 7दिसंबर को राम कलेवा (मर्यादी)के बाद विवाह पंचमी महोत्सव संपन्न होगा। अयोध्या से आयी बारात मटिहानी होते हुए 3दिसंबर को जनकपुरधाम पहुंचेगी