परराष्ट्रमंत्री देउवा और चीन के विदेशमंत्री वाङ यी बीच द्विपक्षीय भेटवार्ता
काठमांडू, मंसिर १४ – परराष्ट्रमंत्री डा. आरजु राणा देउवा और चीन के विदेशमंत्री वाङ यी बीच आज द्विपक्षीय भेटवार्ता हुई है । चीन के छन्दु शहर में आज अपराह्न उन दोनों के बीच यह मुलाकात हुई है ।
चीनी विदेशमंत्री वाङ यी की मैत्रीपूर्ण निमन्त्रण पर ही चीन की औपचारिक भ्रमण करने तथा प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के चीन भ्रमण की तैयारी के सिलसिला में मंत्री डा. राणा गुरुवार को ही वहाँ पहुँची हैं ।
आज की इस मुलाकात में दोनों के बीच नेपाल–चीन सम्बन्ध के विविध पक्ष, आपसी हित और कुछ अन्य विषयों के साथ ही , प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के चीन भ्रमण और इस अवसर में होने वाले दो देश बीच के सहयोग आदान प्रदान के विषय में भी बातचीत हुई ।
इस मुलाकात के क्रम में परराष्ट्रमंत्री डा. राणा ने चीन के विदेशमंत्री वाङ यी को नेपाल भ्रमण के लिए निमन्त्रण भी दिया ।
वार्ता के क्रम में चीन के ७५वें स्थापना दिवस और आगामी वर्ष नेपाल चीन कूटनीतिक सम्बन्ध स्थापना के ७० वें वार्षिकोत्सव के अवसर में विदेशमंत्री वाङ के द्वारा चीन सरकार और चीनी नागरिक को मंत्री डा. राणा ने बधाई ज्ञापन भी दिया ।
मन्त्री डा. राणा ने चीन सरकार ने जो चीन भ्रमण करने वाले नेपाली नागरिकों के लिए हाल ही में भिसा शुल्क नहीं लगने की घोषणा को लेकर चीन सरकार को धन्यवाद यिा ।
इस मुलाकत के अवसर पर उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री ओली के चीन भ्रमण से नेपाल चीन के बीच लम्बे समय से आ रही मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध और ज्यादा प्रगाढ़ होगी । प्रधानमंत्री ओली आगामी सोमवार को चीन के औपचारिक भ्रमण में जाने वाले हैं ।